आज दिनांक 02 मई – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा के द्वारा अजमेर में हुये इस भंयकर अग्निकांड में मृतको व उनके परिवाजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए माननीय जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से होटल संचालक व नियम विरूद्ध नक्षा पास कराने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की करते हुए मृतको को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
डॉ सुनील लारा ने बताया कि अजमेर में जिस तरह से कल तंग गलियों में स्थित एक होटल में लापरवाही के चलते जो भीष्ण आग लगी जिसमें कई लोगो को मरने व कई जनो के घायल होने से होटल संचालक व प्रषासन की लापरवाही उजागर होती है, उक्त होटल में ना तो आग से बचने कोई उचित साधन उपलब्ध थे ना ही आग लगने की दषा में बाहर निकलने का कोई रास्ता था जिसका खामियाजा आमजन को अपनी जान गंवाकर देना पड़ा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री महोदय से यह भी मांग की है कि वह शीघ्रताषीघ्र अजमेर शहर में स्थित तंग गलियों में इन अवैध निर्माणों को सीज की कार्यवाही को अंजाम देवे व निगम प्रषासन को भी सचेत करे की वह बिना नक्षा पास कराये इन अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलन्द ना करे। निगम को यह भी पाबन्द किया जावे कि जब एक बार अवैध निर्माण सीज हो जाता है तो पुनः मिलभगत से उस सीज निर्माण को पुनः खोल दिया जाता है जो कि गलत है।
डॉ सुनील लारा ने ज्ञापन में प्रषासन व निगम प्रषासन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है ताकि इस तरह की घटना भविष्य मे ना हो सके व मासूम लोगो को अपनी जान ना गंवानी पड़े साथ ही जो भी कार्मिषियल होटलो है उनमें इस आग से बचाव के उचित साधन भी हो इस हेतु जॉंच कमेठी बैठाये जाये व जो नियम विरूद्ध चल रहे है उन पर जुर्माना लगाया जावे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478