सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल का सदन शपत ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल, अजमेर में सदन शपथ ग्रहण  समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को चार ग़ांधी सदन, शास्त्री सदन, नेहरू सदन व टैगोर सदन में विभाजित किया गया और सदनों के कप्तान , उपकप्तान , सेक्रटरी व उपकप्तान (प्राइमरी) चयन किये गए । स्कूल की हेड गर्ल व स्पोर्ट्स कैप्टेन का चयन भी किया गया व शपत दिलवाई गयी। स्कूल प्राचार्य सिस्टर अनुषा के द्वारा सभी को सेष व  बैच पहनाए गए।
प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने छात्राओ को अनुशासन में रहते हुए विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ आयोजित सांस्कतिक व खेल जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्ररित किया।
error: Content is protected !!