अजमेर, 14 मई, किशनगढ़ कला अकादमी के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय पंचम् कला प्रदर्शनी के समापन समारोह में उत्कृष्ट कलाकृति सृजन हेतु अजमेर के संजय कुमार सेठी को राजस्थानी मांडणा शैली में एवं निकिता को वुड प्रिंट के लिए महाराजा पृथ्वीराज सिंह बहादुर स्मृति सम्मान मुख्य अतिथि किशनगढ़ राज परिवार के छोटे महाराज क्रतुराज सिंह तथा प्रसिद्ध कला गुरु कलविद् राम जैसवाल ने प्रदान किया l
अकादमी की त्रिदिवसीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का समापन बुधवार को आचार्य धर्मसागर दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया।
समारोह में नगर परिषद किशनगढ़ की आयुक्त सीता वर्मा, आर्ट लिटरेचर और कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अभिनव कमल रैना, डॉक्टर तिलक राज, डॉक्टर अर्चना, शंकर सिंह राठौड, देवेंद्र खारोल उपस्थित थे l