अजमेर में सिटी वर्ल्ड चौराहा महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामनगर से फायसागर की ओर जाने वाली सड़क को बिना मोटी गिट्टी बिछाए खुदाई में निकले डामर के टुकड़ों को ही वापस बिछा कर, रोड रोलर चला कर पेवर रोड बनाने की तैयारी। कहां जाकर रुकेगा रखेगा यह भ्रष्टाचार?
अजमेर/ अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वी अजमेर के जिला कलेक्टर एक शिकायती पत्र लिखकर विट्ठल अस्पताल से पैसा का रोड को मिलने वाली सड़क में महात्मा गांधी स्कूल से प्रारंभ होने वाले पद बनने वाली पेवर रोड जो करोड़ों की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है. यहाँ पुराने पेवर रोड की खुदाई करके उसमें से जो डामर का मलबा निकला उसे ही दोबारा बिछा कर कल 14.5.2025 को ही रोड रोलर चलाकर समथल कर दिया गया और अब इस पर ही नई पेवर रोड बनाने की तैयारी है। यह सड़क अनेकों बार बन चुकी है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही, निर्माण सामग्री की उच्च गुणवत्ता नहीं होने एवं कनिष्ठ अभियंता,सहायक अभियंता व अधिशाषी अभियंता की तकनीकी देखरेख के अभाव में ठेकेदार अपने मनमर्जी से काम करता है और सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा देता है, छः महीने बाद यह सड़क वापस टूटी ही मिलती है। लेकिन क्योंकि भ्रष्टाचार के साथ निर्माण के चलते कोई तकनीकी अधिकारी मौके पर जाकर नहीं देखता और ठेकेदार के भरोसा ही काम छोड़ दिया जाता है। गारंटी पीरियड में होने के बाद भी उसे सड़क का मेंटेनेंस संबंधित ठेकेदार से नहीं कराया जाता।उसका यही फल होता है पत्र के साथ में मौके की फोटो भेजे गए है ।
कृपया इस प्रकरण की जांच कर सड़क को सही ढंग से बनवाएं और लापरवाही करने वाले अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से APO किया जाए।
प्रताप सिंह यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
अजमेर से जिला कांग्रेस कमेटी,अजमेर
1291,कमला बावड़ी रोड, अजमेर।
मो 99295 33341 दिनांक 15 मई 2025