लोकमाता अहिल्याबाई नाटक का प्रदर्शन 30 को भोपाल में

अजमेर/वरिष्ठ साहित्यकर्मी एवं नाटककार उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित पूर्णांकी नाटक “लोकमाता अहिल्याबाई” की प्रस्तुति अहिल्याबाई होलकर के 300वें जयंती महोत्सव के अवसर पर भोपाल में आगामी 30 मई को  किया जाएगा। उस्ताद बिस्मिल्ला खां राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक सरफराज हसन के निर्देशन में यंग थिएटर फाउंडेशन के 35 कलाकारों द्वारा इस नाटक का मंचन होगा। उमेश चौरसिया को श्रेष्ठ नाट्य लेखन हेतु सम्मानित भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है की इस नाटक का प्रदर्शन पूर्व में जयपुर, भीलवाड़ा, जालौर, दमोह और महू आदि स्थानों पर भी किया जा चुका है।
error: Content is protected !!