राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आयोजित समाज सेवा शिविर में स्काउटस ने स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर, सेल्यूट ,पोस्टर निर्माण, योग , शारीरिक व्यायाम , विद्यालय परिसर की सफाई ,पौधों को पानी पिलाना , पक्षियों के लिए परिंडे बांधना सहित विभिन्न सेवा कार्य किये। शिविर में मेघराज मुंडवाडिया, चंद्रप्रकाश , मिनी उबाना, प्रेम चंद जटिया आर एन रावत ने शिविर में अपनी सहभागिता निभाई।
