अजमेर शहर व्यापार महासंघ की बैठक 28 मई को आयोजित होगी

अजमेर। अजमेर शहर व्यापार महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार, दिनांक 28 मई 2025 को सायं 7:00 बजे होटल सिग्नेचर (केंद्रीय बस स्टैंड के सामने) में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष श्री किशन गुप्ता करेंगे।
महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में महासंघ की आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति पर विचार किया जाएगा। साथ ही व्यापारिक जगत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
प्रवक्ताओं ने बताया कि बैठक में महासंघ के सभी पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यगण की अनिवार्य उपस्थिति अपेक्षित है, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके एवं व्यापारियों के हितों की प्रभावी रूप से रक्षा की जा सके।
सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल 
मो: 9829535678
error: Content is protected !!