सर्वोदय कॉलोनी स्थित जैन जिनालय में लगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी अजमेर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आज दिनांक मंगलवार 27 मई 2025 को आयोजित किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्बारा  पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श प्रदान किया।
जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया के अनुसार शिविर में विभिन्न बीमारीयो यथा गठिया ,वात व्याधि ,उदर शुल ,बांझपन, अर्श, सर्वांग शूल, मधुमेह,जोड़ों का दर्द, महिलाओं संबंधी बीमारी, अन्य आदि पर परामर्श एवं बीपी आदि की  जांच भी की गई। उपयुक्त शिविर में निशुल्क औषधि भी  उपलब्ध कराई गई। जिनालय के संस्थापक सदस्य श्री सुशील जी दोसी का उनकी अनुपस्थिति में भी सदैव मार्गदर्शन, सहयोग प्राप्त होता है।
राजकीय आयुर्वेद शल्य चल चिकित्सा इकाई द्वारा प्रभारी डॉ इंदु बाला के दिशा निर्देशन में कैंप लगाया  गया जिसमें चिकित्साधिकारी डा सुकेश मीणा, डॉक्टर बबीता गोस्वामी, डॉक्टर अवंतिका शर्मा, वरिष्ठ नर्स सोहनी देवी, वरिष्ठ कंपाउंड संदीप तिवारी ,शंभू जी एवं उदय सिंह जी ने सेवाये प्रदान की। इस अवसर पर जिनालय की ओर से श्री अनिल गंगवाल , भागचंद जी बड़जात्या, दीपक पाटनी दिनेश पाटनी सहित कई गणमान्य लोगों ने सेवाये प्रदान की।
अध्यक्ष नवीन पाटनी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन महावीर इंटरनेशनल अजमेर के सचिव श्री प्रभात जी सेठी, जिनालय संस्थापक श्री छीतरमल जी गदिया, शालिनी बाकलीवाल, आंचल जैन ने फीता खोल कर किया । इस अवसर पर श्रीमती मधु जैन , वर्षा बड़जात्या ,अंजू पाटनी ,रेनू पाटनी,माणक जी  गंगवाल की उपस्थिति भी रही।
विनय गदिया 
मंत्री , 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति, सर्वोदय कॉलोनी अजमेर 
मोबाइल नंबर:9460357957
error: Content is protected !!