जहाजपुर मैं पुलिस की तत्परता से मिली बड़ी सफलता से अजमेर जैन समाज मे हर्ष

सकल दिगम्बर जैन समाज,अजमेर  और  श्री जैन वीर दल अजमेर  की और से आज राज्य के मुख्यमंत्री  श्री भजनलाल जी को पत्र लिखकर जहाजपुर मंदिर मे हुई चोरी का मात्र 6 दिन मे पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ कर समस्त चोरी हुए पूरे सामान को  बरामद करने हेतू जहाजपुर थाने के पूरी टीम को सम्मानित करने की मांग करते हुए समस्त पुलिस प्रशासन को बधाई व धन्यवाद दिया ।
श्री जैन वीर दल अजमेर के सदस्यों ने कहा कि इस घटना से सकल जैन समाज और स्थानीय नागरिकों में इस चोरी को लेकर भारी आक्रोश था।
 श्री जैन वीर दल अजमेर के अध्यक्ष पदम सोगानी व मंत्री जम्बू पाटनी ने कहा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, बल्कि जनता में विश्वास भी बढ़ा है।
जैन वीर दल के प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया जैसा कि    परम् पूज्यनीय गुरु मां स्वस्ति भूषण माता जी ने तो 23 तारीख को ही कह दिया था कि अति शीघ्र अतिशय होगा, और सभी सामान बिना किसी क्षति के बरामद होगा,और वह आज हो गया है।
जैसा कि विदित ही है कि जहाजपुर  मैं 1008 श्री  मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर स्वस्ति धाम जैन मंदिर में 22 मई की मध्यरात्रि हुई डेढ़ करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। मंदिर से चोरी गया सोने-चांदी से निर्मित सूर्याकार भामंडल, कछुआ व श्री यंत्र मंदिर की मूर्ति का हिस्सा था और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था।
विजय जैन पांड्या
9783933641
श्री जैन वीर दल अजमेर
प्रवक्ता
error: Content is protected !!