वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024

ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 117 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
अजमेर, 28 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत जारी हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय की विचारित सूचियों में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से 117 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए है। आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना तथा संबंधित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग की उप सचिव श्रीमती चित्रा जैनानी ने बताया कि अंतिम अवसर के तहत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने का लिंक 30 मई को खोला जाएगा जो कि 2 जून 2025 (रात्रि 11.59.59) तक ही सक्रिय रहेगा। अतः संबंधित अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र समयान्तर्गत भरना सुनिश्चित करें। इसके बाद आयोग द्वारा इस संबंध में अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। शेष शर्तें 9 एवं 16 मई 2025 को जारी प्रेस नोट अनुसार यथावत रहेगी।
error: Content is protected !!