स्वाभिमान और शौर्य की अमर प्रतिमा है महाराणा प्रताप -सकराय*

अजमेर- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय परिसर स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदन करते हहुए भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व आरएसओ संस्थापक अध्यक्ष दशरथ सिंह सकराय ने कहा कि प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर योद्धा है जिनका नाम लेते ही राष्ट्र भक्ति,साहस और आत्मसम्मान की भावना जाग उठती है।वो स्वाभिमान और शौर्य की अमर प्रतिमा थे ।उनका पूरा जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव कपिल व्यास ने कहा कि महाराणा प्रताप सिर्फ एक योद्धा नही वो सहास, दृढ निश्चिय और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम की प्रेरणा है।
राजपूत स्टूडेन्ट यूथ ओर्गेनाइजेशन आरएसओ सलाहकार एडवोकेट राजेंद्र सिंह जैजासनी,राजपूत एकता मंच सह संयोजक नरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बहादुर सिंह सनोद,आरएसओ महाविद्यालय संयोजक विक्रम सिंह शेखावत, मनीष पारीक,गजेन्द्र सिंह देवड़ा,ने महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
error: Content is protected !!