कर सलाहकार श्री सुनील भुटानी का निधन

सिन्धु समिति के संस्थापक अध्यक्ष व कर सलाहकार श्री सुनील भुटाणी का जयपुर मेॅ असामयिक स्वर्गवास हो गया है,
जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे निवास स्थान बी 50, विनायक काम्प्लेक्स के पीछे, पंचशील नगर से रवाना होकर छतरी योजनाए वैशाली नगर शमशान पर जायेगी।

error: Content is protected !!