महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

गांव सलेमाबाद के चौकीदारों की ढाणी  में चल रहे समूहों  की महिलाओं का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
दिनांक  30 मई  2025 दक्ष एम्पावर एबिलिटी फाउण्डेशन के द्वारा ग्रामीण क्षैत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह में जोड़कर विभिन्न मुद्दों पर निरन्तर प्रशिक्षिण दिया गया । संस्था निदेशक राकेश कौशिक ने बताया कि फाउण्डेशन के द्वारा संस्था कार्यलय  सलेमाबाद  में  महिलाओं को आत्मनिभरता की और कदम बढ़ाने के लिए क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयोजित  हुआ  जिसमे कुल 25 महिलाओं ने भाग लिया जिसमे यह महिलाएं  बाबा रामदेव समूह  , श्री गणेश समूह  खीवरा माता  समूह से जुड़ी  महिलाओं ने भाग लिया ।   प्रशिक्षण में महिलाओं को आर्थिक  सामाजिक ओर महिला स्वास्थ्य पर विस्तार से जानकारी दी गई।  छोटी बचत के सहयोग से लेनदेन और हिसाब सीखने के बाद इन्हें बैंक से लोन दिलाकर आजीविका गतिविधियों के संचालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही मासिक बैठकों के जरिए वित्तिय साक्षरता , सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से प्रात्रता के आधार पर जुड़ाव आदि मुद्दों पर प्रशिक्षित किया गया।  महिलाएं समूह में जुड़कर सख्त होकर अपनी ओर अपने परिवार के जीवन में परिवर्तन ला सकती है ।इस दौरान जस्ट राइट फ़ॉर चिल्ड्रन फाउंडेशन से जुड़ी टीम के द्वारा महिलाओं को बाल विवाह , बाल शोषण, बाल मजदूरी नही करने को लेकर जागरूक किया गयामहिलाओं को बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूक करते हुए बाल विवाह नही करने की शपथ दिलाई गई । आजीविका सहायक निदेशक सत्तार मोहम्मद , आजीविका समन्वयक अनिता चौहान, समूह समन्यवक सज्जन सिंह  आदि ने उपरोक्त बिन्दुओं पर सत्र लेते हुए जानकारी दी।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
98929140992
error: Content is protected !!