श्री सुनील भोगावत सेवानिवृत्त

अजमेर, 30 मर्ई। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय अजमेर में कार्यरत रहे सहायक कर्मचारी श्री सुनील भोगावत लगभग 38 वर्ष की राजकीय सेवा के पश्चात शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए है। इनके लिए कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इन्हें सभी विभागीय एवं सहकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। समस्त स्टाफ इनके उत्तम स्वास्थ्य एवं भावी मंगलयम जीवन की कामना करता है।

error: Content is protected !!