राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री ओंकार सिंह लखावत की धर्मपत्नी श्रीमती रतन कंवर (78) का 1 जून को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार नागौर के जिले के टहलां गांव में किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्रीमती रतन कंवर के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया है। श्री लखावत के पुत्र और प्रसिद्ध वकील उमरदान लखावत ने बताया कि अगले 12 दिनों तक पैतृक गांव टहलां में ही बैठक होगी