श्री अमरापुर सेवा घर में छठा निःशुल्क कंप्यूटर शिविर प्रारंभ

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक और सार्थक पहल-व्यास
अजमेर. ताराचंद हुंदलदास खांचंदानी सेवा संस्था, अजमेर द्वारा संचालित कोटड़ा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में रविवार को छठवें निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उत्साह और जनभागीदारी के साथ हुआ। इस शिविर के अंतर्गत कंप्यूटर जगत से जुड़ी प्रारंभिक शिक्षा की जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रतिदिन सायं 6 बजे से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में भारी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है यहां प्रतिदिन उन्हे कम्प्यूटर प्रारम्भ शिक्षा प्रदान की जाएगी। 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार के पूर्व वित्तीय सलाहकार गोविंद देव व्यास ने इस अवसर पर कहां कि कंप्यूटर शिक्षा आज केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह ज्ञान का एक व्यापक माध्यम बन चुकी है। देश के विकास और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को सटीकता से ध्वस्त किया गया। यह उदाहरण इस बात का प्रमाण है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय खेल जगत के जाने माने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वरिष्ठ पत्रकार विनीत लोहिया ने कहा कि शिविर के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ इसमें भाग ले रहे सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए, इसके लिए अपनी दिनचर्या में एक घंटा शारीरिक व्यायाम एवं खेलकूद के माध्यम से अपने आप को तंदुरुस्त रखें।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने इस अवसर पर कहां कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से युवा पीढ़ी अपने भविष्य की रूपरेखा तैयार कर सकती है अधिक से अधिक समर्पित भाव से इस तरह के आयोजन से ज्ञानवर्धन करना चाहिए।
अध्यक्ष किशनानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जानकारी दी कि इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को डिजिटल युग के अनुरूप तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। अतिथियों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। संस्था के महासचिव हरी चन्दनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष-सुनील खानचंदानी, सचिव- शंकर बदलानी, जीडी वरिंदानी, रमेश मेंघानी, ट्रस्टी- डॉ. भरत छबलानी, कार्यकारिणी सदस्य- हरीराम कोडवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी आदि मौजूद रहे।

शंकर बदलानी-सचिव
मो. 70145 38090

error: Content is protected !!