श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर द्वारा संचालित
स्वरांजलि (संगीत पाठशाला) एवं नृत्यांजलि(नृत्य पाठशाला) की 15 दिवसीय निःशुल्क समर क्लासेस का भव्य समापन समारोह मंगलवार को श्री वर्द्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय परिसर में बने वर्द्धमान वातानुकूलित सभागार में हुआ। सतरंगी रोशनी से सजे मंच पर नृत्य एवं संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद बिनायकिया, कॉलेज प्राचार्य एवं शैक्षणिक निदेशक डॉ आर. सी. लोढा एवं आगंतुक समिति के पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती माता,गणेश जी एवं महावीर स्वामी के चित्र पर माला पहना कर एवं तिलक लगा कर एवं विधिवत पूजा करके किया गया।
स्वरांजलि के प्रतिभागियों ने सामूहिक गायन में ओम मंत्र की ध्वनि,नवकार मंत्र की प्रस्तुति के साथ इतनी शक्ति हमें देना दाता..प्रार्थना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
स्वागत उद्बोधन में मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने कहा कि श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति व्यक्तित्व को निखारने के लिए एवं शैक्षणिक क्षेत्र के साथ विविध बहुउद्देश्यीय प्रतिभाओं को तराशने के लिए सतत कृत संकल्पित है। समिति द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान की समस्त इकाइयों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम यहां की शैक्षिक गुणवत्ता को दर्शाता है। साथ ही साथ इस तरह के आयोजन कला एवं कौशल को तराशने एवं निखारने के लिए अपने संकल्पों को दोहराता है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत में ‘नृत्यांजंलि’ के प्रतिभागियों ने नटराजा को रिझाते हुए सेमी क्लासिकल नृत्य में अपनी भाव भंगिमाओं से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके पश्चात नृत्यांजलि के जूनियर वर्ग द्वारा राजस्थानी फॉक डांस ‘घूमर’ की प्रस्तुति दी गई। महाभारत के थीम सांग पर नृत्य नाटिका एवं सुप्रसिद्ध राजस्थानी नृत्य ‘काल्यो कूद पड्यो मेला में..’ की जबरदस्त प्रस्तुति पर खचाखच भरे सभागार में जमकर दाद बटोरी।
स्वरांजलि के प्रतिभागियों ने की-बोर्ड पर अपनी उंगलियां थिरकाते हुए राम आएंगे.., कौन कहते है भगवान आते नहीं..ए वतन मेरे वतन आजाद रहे तू..
अच्युतम केशवम दामोदरम.. आदि संगीतमय धुनों की प्रस्तुति दी। कांगो एवं ढोलक की थाप पर जुगलबंदी पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। समापन कार्यक्रम का मंच संचालन वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय की संगीत संकाय सदस्य निधि पंवार द्वारा किया गया।
वर्द्धमान गर्ल्स कॉलेज केम्पस में बने खेतपालिया स्किल डवलपमेंट सेंटर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर वातानुकूलित डांस-म्यूजिक विंग में आयोजित समर क्लासेज में नृत्यांजंलि की प्रशिक्षिका कनिका अग्रवाल एवं स्वराजंलि के प्रशिक्षक मोहित पाराशर ने ये समस्त प्रस्तुतियां मात्र 15 दिनों में समस्त प्रतिभागियों को सिखाई गई। इनमें से अधिकांश जूनियर-सीनियर वर्ग के प्रतिभागी ऐसे थे जिन्होंने संगीत गायन-वादन एवं नृत्य में अपने कदम पहली बार थिरकाये। समर क्लासेस के दौरान प्रतिदिन समस्त आगंतुक प्रतिभागियों के लिए गर्मी के मौसम के हिसाब से ठंडा पेय पदार्थ, विभिन्न फ्लेवर्ड की आइसक्रीम की व्यवस्था रखी गई।
आज के कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री ज्ञानचंद बिनायकिया, मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, सहमंत्री श्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष श्री देवराज लोढा, प्रबन्धकारिणी सदस्य श्री प्रकाशचन्द गदिया, श्री रमेशचंद मेड़तवाल, श्री प्रवीण कुमार खेतपालिया, श्री उत्तमचन्द देरासरिया, श्री दीपचंद कोठारी, श्री प्रिंस ओस्तवाल उपस्थित रहे। इन सबके हाथों से समर क्लासेज के समस्त प्रतिभागियों को एक आकर्षक स्मृति छायाचित्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में वर्द्धमान शैक्षणिक निदेशक डॉ आर सी लोढा ने समिति के पदाधिकारियों एवं समर क्लासेज में अपना सक्रिय योगदान देने वाले कर्मियों, समस्त प्रतिभागियों एवं आगंतुक अभिभावकों का आभार जताया।