सरवाड़ उपखंड के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई

सरवाड़-अजमेर (इकबाल अहमद)
उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर की अध्यक्षता में सरवाड़ उपखंड के समस्त ब्लॉक  स्तरीय अधिकारियों की बैठक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।उपखंड अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वंदे गंगाजल संरक्षण एवं जल संचयन तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 पखवाड़ा दिनांक 5 जून 2025 से 20 जून 2025 तक मनाया जाना सुनिश्चित है राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रत्येक दिवस पर किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना  बनाकर आज ही प्रस्तुत करें मानसून एवं बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए दिनांक 26 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की उपखंड स्तर पर गांधी उद्यान में लगभग 5000 व्यक्तियों को एक साथ योग करवाने के लिए कार्य योजना बनाएं एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजस्व ग्राम में भी योग करवाना सुनिश्चित करें इसके लिए आयुर्वेद डॉक्टर सत्यनारायण गुप्ता को निर्देश दिया कि योजना बनाकर सूचित करें। बैठक में राजेंद्र कुमार विकास अधिकारी,राकेश कुमार नायब तहसीलदार,शिवराम मीणा तहसीलदार,उपखंड कार्यालय से गोपाल लाल धाकड़,सूर्य प्रकाश सिखवाल,सत्येंद्र आचार्य अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल चौधरी सीडीपीओ पंकज मीणा सहायक अभियंता डॉ कविता पन्नीकर सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे
error: Content is protected !!