विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण व साइक्लोथॉन का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून 2025  को जीएलओ स्पोर्ट्स ग्राउंड में वृक्षारोपण और उसके बाद “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने” के लिए जागरूकता हेतु साइक्लोथॉन(साइकिल रैली) का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा एवं उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल के अध्यक्षा श्रीमती रिंकल भूतड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में पौधारोपण किया गया और साइक्लोथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित थे । साइक्लोथन रैली जीएलओ स्पोर्ट्स ग्राउंड से प्रारंभ होकर सूचना केंद्र, चौराहा, बजरंगगढ़ चौराहा, चौपाटी होते हुए पुनः जीएलओ स्पोर्ट्स ग्राउंड पर समाप्त हुई।साइक्लोथॉन के माध्यम से आमजन को पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर
error: Content is protected !!