जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 85 जनउपयोगी कार्याे के विरूद्ध 2 करोड़ 46 लाख से अधिक राषि की स्वीकृत

दिनांक 05.06.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों पर जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सहमति अनुसार अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत किया गया। चिन्हीत कार्यो का अनुमोदन कर स्वीकृति जारी करने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान कियें। अनुमोदित कार्यो में हैण्डपंप, ट्यूबवैल, श्मशान घाट विकास कार्य एवं सार्वजनिक केन्द्र एवं सम्पति रखरखाव के 85 कार्यो के विरूद्ध 2 करोड 46 लाख राशि के कार्यो का अनुमोदन किया।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने उक्त स्वीकृतियों के संबंध में कहां की ग्रामीणजन की मांग अनुसार जनउपयोगी कार्यो की स्वीकृतियां अवश्य ही ग्रामीण विकास को सुदृढ करने में सहयोग प्रदान करेगी साथ ग्रामीण क्षेत्रों के नवनिर्माण में कारगर साबित होगी। जिला प्रमुख ने कहा की मेरे कार्यकाल में मेने अजमेर जिले के प्रत्येक गांव व ढाणी में विकास कार्यो को कराया है एवं प्रत्येक ग्रामीणजन तक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभ पहुचाने का प्रयास किया है।

दीपक कादीया
                                                            7737597589

error: Content is protected !!