जलापूर्ति समय पर एवम प्रेशर से सुनिश्चित की जाए

अजमेर । महावीर सेवा परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी एवं महासचिव कमल गंगवाल  ने जिला कलेक्टर से सागरविहार, वैशालीनगर, आनंदनगर, शान्तिपुरा, नरसिंहपुरा फायसागर रोड, सोनीनगर आदि क्षेत्रो में जलापूर्ति का समय सुनिश्चित करने एवं प्रेशर के साथ सप्लाई की मांग की ।
गंगवाल व गांधी ने बताया कि वर्तमान में चल रही भीषण गर्मी के दौर में जल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रहा है तथा जल की खपत भी अधिक है जिससे क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । साथ ही जल आपूर्ति का समय भी निर्धारित करने की मांग की है और जल आपूर्ति का प्रेशर बढाने व समय अवधि बढाने पर भी जोर दिया ।
विजय पांड्या ने बताया  की कई क्षेत्रों में पानी चार-चार पांच-पांच दिन के अंतराल से आ रहा है । मांग करने वालो में कमल गंगवाल,विजय पांड्या, पंकज गंगवाल, संजय कुमार जैन, मनीष पाटनी, रिपेन्द्र कासलीवाल राजेन्द्र गांधी आदिे है।
  भवदीय 
राजेंद्र गांधी
error: Content is protected !!