स्काउटर रामदेव कालेल का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल का पायनियरिंग एंड एस्टिमेंशन हेतु स्काउट नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए चयन हुआ है । आर एन रावत ने बताया कि कालेल वहां राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिनांक 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक इस कैंप का आयोजन होगा। कैंप में स्काउटिंग पायनियरिंग दक्षताओं का अभ्यास किया जाएगा।

error: Content is protected !!