आरपीएससीः- के नवनियुक्त अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने किया कार्यभार ग्रहण

अजमेर, 12 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग अध्यक्ष श्री उत्कल रंजन साहू ने गुरूवार को मध्यान्ह पूर्व कार्यभार ग्रहण किया। आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कैलाश चंद मीणा ने उन्हें कार्यभार सौंपा। सचिव श्री रामनिवास मेहता द्वारा उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यभार ग्रहण के बाद श्री साहू ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष पद का दायित्व चुनौतीपूर्ण है। उनके द्वारा इसके निर्वहन का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। परीक्षाओं व साक्षात्कारों का समयबद्ध आयोजन उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग की प्रक्रियाओं के संबंध में वर्तमान सदस्यों व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आगामी कार्ययोजना निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर आयोग सदस्य प्रो.अय्यूब खान, मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता व आयोग कार्मिकों द्वारा श्री साहू का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।

error: Content is protected !!