_*आयोग ने दिया विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन विथड्रॉ करने का अंतिम अवसर*_

*अपात्र अभ्यर्थियों को 14 जून तक विथड्रॉ करने होंगे आवेदन*

अजमेर, 12 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के अन्तर्गत वांछित योग्यता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विथड्रॉ करने का अंतिम अवसर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग द्वारा की गई रेण्डम/सेम्पल जांच में यह पाया गया कि कतिपय आवेदकों के पास अनिवार्य योग्यता नहीं होने के उपरांत भी उनके द्वारा आवेदन किया गया है। पूर्व में आयोग द्वारा   शैक्षणिक व वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5 से 9 जून तक आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर दिया गया था। इस दौरान भी आवेदन विथड्रॉ नहीं करने वाले अपात्र अभ्यर्थियों को आगाह किया जाता है कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 14 जून 2025 तक विथड्रॉ कर लेवें अन्यथा अभ्यर्थी को आयोग द्वारा भविष्य में ली जाने वाली समस्त परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के अन्तर्गत कार्यवाही भी की जायेगी।

_*इन परीक्षाओं में दिया गया है आवेदन विथड्रॉ करने का अंतिम अवसर*_

सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) भर्ती -2025

अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) भर्ती -2024

कनिष्ठ रसायनज्ञ (भूजल विभाग) भर्ती -2024

सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भर्ती -2024

सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग) भर्ती -2024

बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा ग्रुप1 विभाग) भर्ती -2024

error: Content is protected !!