कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2024

ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले 4 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
अजमेर, 13 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2024 के अन्तर्गत प्रदत्त अवसर के दौरान ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 4 अभ्यर्थियों को इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना  आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के वरिष्ठ उप सचिव श्री भंवर सिंह पंवार ने बताया कि उक्त भर्ती अंतर्गत दिनांक 19 मई 2025 को घोषित विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र  26 मई से 1 जून  2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र भरने का लिंक 4 से 8 जून 2025 तक पुनः खोला गया था।
उपरोक्त अनुसार प्रदत्त अवसरों पर भी विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले  रोल नंबर- 5534699, 5535121, 5541539  तथा 5541629 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने हेतु अंतिम अवसर दिनांक 13 से 15 जून 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक प्रदान किया जा रहा है।
अतः संबंधित अभ्यर्थी उक्तानुसार ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र समयांतर्गत भरना सुनिश्चित करें ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र मानते हुए परिणाम/चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
error: Content is protected !!