आयोग सदस्य डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में हुई आरपीएससी के राजपत्रित संवर्ग की डीपीसी

11 कार्मिकों को मिला पदोन्नति का लाभ:- कार्मिकों ने व्यक्त किया आभार
अजमेर, 13 जून। आयोग सदस्य डॉ. मंजू शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आरपीएससी के राजपत्रित संवर्ग की विभागीय पदोन्नति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ उप सचिव, सहायक सचिव, अनुभाग अधिकारी तथा सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर पदौन्नति हेतु प्रस्तुत प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता, रजिस्ट्रार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय श्रीमती प्रिया भागर्व एवं आयोग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
पदोन्नति समिति की बैठक में की गई अभिशंसाओं के अनुसार आयोग सचिव द्वारा कार्मिकों के पदौन्नति आदेश जारी किए गए। इस अवसर पर श्री दयाकर शर्मा, राजपत्रित कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री भंवर सिंह पंवार मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्री प्रवीण मीणा, श्री नमन शर्मा, श्री हरीश वर्मा द्वारा आयोग अध्यक्ष, सदस्यगण व आयोग सचिव का आभार व्यक्त किया गया।
पदौन्नत कार्मिक
श्री प्रकाश चंद ओझा, श्री नौरतमल शर्मा , श्री जितेन्द्र कुमार उदय, श्री सायरमल कुम्हार, श्री दिनेश कुमार सिंगोदिया, श्री सत्यनारायण, सुश्री रिंकू राठी, श्री महेश कुमार महावर, श्री मो. अनवर खान, श्रीमती ललिता देवी तथा श्री गौरीशंकर मेघवाल
error: Content is protected !!