उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हीरालाल सम्मानित

*अजमेर। दिनांक 18 जून 2025* / खैरथल से पत्रकार हीरालाल भूरानी का अजमेर आगमन पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से चिकित्सा समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ लाल थदानी , इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी उपाध्यक्ष गोपेन्द्र सिंह राठौड़ , अंतर्राष्ट्रीय साहित्य परिषद संस्थापक संयोजक विजय कुमार, सरला शर्मा ने मोतियों की माला, सनातन धर्म का दुपट्टा ओढ़ाकर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा और सिन्धी टोपी पहनाकर स्वागत किया। सरला विजय ने परशुराम पर लिखी पुस्तक भेंट की ।
स्वागत से अभीभूत हीरालाल ने सबका आभार व्यक्त किया ।
*डॉ लाल थदानी* 
8005529714
error: Content is protected !!