*गौमाता की सेवा में समर्पित महावीर इंटरनेशनल रॉयल, ब्यावर द्वारा गौवंश को लापसी का भोग खिलाया गया*

ब्यावर। सेवा कार्य हेतु समर्पित संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के सदस्य राजेश एवं रेखा सुराणा के वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अजमेर रोड़ स्थित वंदे गौ मातरम चैरिटेबल ट्रस्ट  संचालित सर्वजीव हॉस्पिटल एवं गौशाला में संस्था द्वारा गौमाता और नंदी बाबा को लापसी का भोग का पुण्य लाभ प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर दिलीप भण्डारी, योगेंद्र मेहता, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, राजेश सुराणा, दिलीप दक, बाबुलाल आच्छा, रवि बोहरा, पुष्पेंद्र चौधरी, नरेन्द्र सुराणा, महावीर नाहर, प्रदीप सांड, विजयलक्ष्मी दक, रेखा सुराणा, रेणु सांड, सनाया, लाव्या, दर्शील जैन आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!