प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024

352 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित
अजमेर, 23 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोग्रामर (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अंतर्गत पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन उपरांत सफल रहे अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 को किया गया था। परीक्षा के फलस्वरुप 1 फरवरी 2025 को जारी विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया।
पात्रता जांच उपरांत विज्ञापित पदों के विरुद्ध   352 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
error: Content is protected !!