विशाल सहस्त्रधारा भजन संध्या एवं महाकाल का भव्य श्रृंगार

तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में
अजमेर । पुष्कर रोड नौसर स्थित प्राचीन श्री बाबा रामदेव मन्दिर पर विशाल सहस्त्रधारा एवं भजन संध्या का आयोजन पंडित मुकेश त्रिपाठी के सानिध्य में किया गया ।
 कार्यक्रम के संयोजक आर्यन मेघा त्रिपाठी एवं अनुज त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर देव पूजन सहस्त्र धारा रुद्री पाठ श्रृंगार भजन कीर्तन महाआरती का आयोजन किया गया ।  महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर विख्यात भजन गायक अशोक  तोषनीवाल ने राधे रानी कृपा करो, खम्मा खम्मा ओ रामदेव जी महाकाल का भक्त हूं ,महाकाल का बुलावा आया है, तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में, महाकाल  की गुलामी , राधे-राधे बरसाने वाली राधे आदि  भजन प्रस्तुत कर  श्रौताओ को झुमने पर मजबूर  कर दिया ।
 इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, नगर निगम अजमेर में उप महापौर नीरज जैन पूर्व सभापति,सुरेंद्र सिंह शेखावत, जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिवकुमार बंसल सीओ नॉर्थ रुद्र प्रताप शर्मा,हरीश धर्मेंद्र शर्मा समाजसेवी रणजीत मल लोढ़ा, सुदामा शर्मा,बलराम शर्मा राजीव शर्मा ,रवि शर्मा,विक्रम सिंह राठौड़, गर्ग,ललित गोयल,विनोद अग्रवाल शक्ति सिंह रलावता महेंद्र कटारिया मनीष अग्रवाल कुश महेंद्र सिंह रलावता सी पी शर्मा प्रियांक शर्मा दिलीप शर्मा विजय शर्मानरेश मुदगल अशोक टांक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
error: Content is protected !!