शिक्षा अधिकारी वीणा अग्रावत ने किया पीसांगन ब्लॉक पर कार्यभार ग्रहण

व्यावसायिक शिक्षकों ने दी बधाई

अजमेर :ज़िला शिक्षा अधिकारी वीणा अग्रावत ने आज पीसांगन ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया.इस अवसर पर वोकेशनल ट्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष दीपक वैष्णव,आर एन रावत,प्रशांत डांगी,तरुण जादम,पंकज पाटिड,मंजीत,नीलम,रेखा कौशिक,पूनम लवासिया,चंद्रकला,मोना,कविता रावत नेहा,योगिता आदि ने शुभकामनायें प्रेषित करी.
error: Content is protected !!