*लायंस व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल ने मनाया सीए और डॉक्टर्स डे*

बिजयनगर, 1 जुलाई, 2025: लायंस क्लब और लियो क्लब बिजयनगर रॉयल ने मंगलवार को एक समारोह में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) और डॉक्टर्स डे को अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया. स्थानीय फ्रेंड्स होटल और अस्पताल में आयोजित कार्यक्रमों ने शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं डॉक्टर  को सम्मानित किया जिन्होंने अपनी निस्वार्थ सेवा और विशेषज्ञता से समाज में अमूल्य योगदान दिया है लियो क्लब के PRO पवन बोहरा ने बताया कि इस
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के दो सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों – वित्तीय स्वास्थ्य के प्रहरी सीए और मानव जीवन के रक्षक डॉक्टर्स – के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था. समारोह के दौरान शहर के अनेक गणमान्य सीए जिनमें राजेश बाल्दी, जितेंद्र पीपाड़ा, प्रीतेश बडोला, प्रशांत बड़जात्या, श्रीराम शर्मा, मोहित कावड़िया, विकास गोखरू, शुभम दुनीवाल, अंकित कोठारी, सौरभ चौधरी, शुभम दूगड़,अभिनंदन भंडारी शामिल थे, सभी को उनके उत्कृष्ट व्यावसायिक कौशल और नैतिक मूल्यों के लिए सम्मानित किया गया उन्हें माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनके कार्यों की सराहना की गई ।इसी कड़ी में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मानवता की सेवा करने वाले हमारे कर्मयोगी डॉक्टर्स को भी विशेष सम्मान दिया गया। डॉ. नितिन दरगड, डॉ. नंदिनी बिरला, डॉ. ध्रुव भारद्वाज, डॉ. रुचिता मिश्रा, डॉ. राजेश अग्रवाल, और डॉ. कल्पना अग्रवाल जैसे प्रख्यात चिकित्सकों को उनके समर्पण अथक परिश्रम और मरीजों के प्रति सहानुभूति के लिए सम्मानित किया गया. *”एक सीए अपनी कलम से भविष्य गढ़ता है, और एक डॉक्टर अपने हाथों से जीवन बचाता है”* – इस विचार को चरितार्थ करते हुए, यह सम्मान उनके योगदान और समाज के स्वास्थ्य को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक था नवनिर्वाचित लायंस क्लब अध्यक्ष चैनराज खटोड़, सचिव कैलाश डूंगरवाल, और कोषाध्यक्ष भागचंद भटेवडा व लियो क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित बडोला, सचिव मोहित पाटोदी, और कोषाध्यक्ष अंकित टोडरवाल ने सभी का सम्मान किया।  यह सम्मान समाज सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम में पूर्व संभागीय अध्यक्ष  ज्ञानचंद कोठारी ,पूर्व लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा,पूर्व लियो प्रांतीय कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, शांतिलाल चपलोत,  निहालचंद भटेवडा ,बालमुकुंद कोगटा, गौतम बुरड़,  विपिन मेहता,अतुल जैन, अंकुश बनूट, पुनीत कावडिया, नितिन चपलोत,  ,शुभम छाजेड़, संस्कार जैन, दीपक लोढ़ा, सुरेंद्र लोढ़ा, , शशांक चोपड़ा,ऋतिक लोढ़ा,दीपक लोढ़ा,आकाश गोखरू,कपिल सोनी, वैभव लोढ़ा, विमर्श जैन, प्रिंस नाबेडा सहित लायंस और लियो क्लब के कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया.

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!