सोनी नसियां में लिफ्ट का कार्य पूर्ण

आज से *160 वर्ष* पूर्व बनी अजमेर की विश्व विख्यात *सोनीजी की नसिया* के लिए ये प्रसिद्ध है कि यहां करणी कभी रुकती नहीं है। सतत कुछ न कुछ कार्य चलता रहता है। कुछ हद तक ये बात सही भी है। यहां निर्माण, पुनः निर्माण, जीर्णोद्धार का कुछ न कुछ कार्य निरंतर चलता रहता है।
स्वर्णमयी *अयोध्या नगरी, भगवान ऋषभदेव के पंचकल्याणक* की रचना का अवलोकन करने लाखों की संख्या में देश- विदेश से पर्यटक यहां हर वर्ष आते हैं, और यहां की कला को देख कर आश्चर्य चकित रह जाते हैं।
कुछ समय से प्रबंधकों को ऐसा महसूस हो रहा था कि पुराने समय का निर्माण होने के कारण दर्शनार्थियों को विशेषकर बुज़ुर्ग व घुटनों की समस्या वाले लोगों को 3 मंज़िल सीढी चढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। और वे यहां तक आ कर भी इस अदभुत कलाकृति को देखने से वंचित रह जाते हैं।
समय की मांग को देखते हुए  प्रबंधन ने यहां यात्रियों की सुविधा के लिये लिफ्ट लगाने का फैसला किया।
हर्ष का विषय है कि *लिफ्ट* का कार्य पूर्ण हो गया है एवं पर्यटकों हेतु उपयोग मे लेने से पूर्व…….
लिफ्ट लोकार्पण कार्यक्रम
बुधवार, दिनांक: 2 जुलाई 2025*
प्रातः 9.30 बजे से*
उद्घाटनकर्ता-*
अजमेर नगर के माननीय विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष
*माननीय वासुदेव जी देवनानी*
*प्रमोद चंद जैन सोनी*
एवं
समस्त सोनी परिवार
अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!