
स्वर्णमयी *अयोध्या नगरी, भगवान ऋषभदेव के पंचकल्याणक* की रचना का अवलोकन करने लाखों की संख्या में देश- विदेश से पर्यटक यहां हर वर्ष आते हैं, और यहां की कला को देख कर आश्चर्य चकित रह जाते हैं।
कुछ समय से प्रबंधकों को ऐसा महसूस हो रहा था कि पुराने समय का निर्माण होने के कारण दर्शनार्थियों को विशेषकर बुज़ुर्ग व घुटनों की समस्या वाले लोगों को 3 मंज़िल सीढी चढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। और वे यहां तक आ कर भी इस अदभुत कलाकृति को देखने से वंचित रह जाते हैं।
समय की मांग को देखते हुए प्रबंधन ने यहां यात्रियों की सुविधा के लिये लिफ्ट लगाने का फैसला किया।
हर्ष का विषय है कि *लिफ्ट* का कार्य पूर्ण हो गया है एवं पर्यटकों हेतु उपयोग मे लेने से पूर्व…….
लिफ्ट लोकार्पण कार्यक्रम
बुधवार, दिनांक: 2 जुलाई 2025*
प्रातः 9.30 बजे से*
उद्घाटनकर्ता-*
अजमेर नगर के माननीय विधायक व राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष
*माननीय वासुदेव जी देवनानी*
*प्रमोद चंद जैन सोनी*
एवं
समस्त सोनी परिवार
अजमेर