01 जुलाई। भारतीय सिन्धू सभा राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक आगामी 27 व 28 जुलाई महाराष्ट्र के मुम्बई स्थित श्री सखर पंचायत आफ मुम्बई में आयोजित की जायेगी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतराम छाबडा करेगें। राजस्थान में प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी के नेतृत्व में पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित होगें।
प्रदेश प्रचार मंत्री मूलचन्द बसताणी ने बताया कि बैठक में मुख्य ईकाई के पदाधिकारियों के साथ मातृषक्ति व युवा ईकाई के प्रदेषाध्यक्ष, प्रदेष महामंत्री व प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित होगें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों व संरक्षकगण की बैठक, अलग अलग सत्रों में राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के साथ संगनात्मक चर्चा, सिन्धू दर्षन तीर्थयात्रा, सिन्धी भाषा से विद्यार्थियों व युवाओं को जोडने के सत्र व आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जायेगी।
(मूलचन्द बसतांणी)
मो. 9928294960