टीकाराम जूली, वैभव गहलोत, धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेताओं से की मुलाकात
अजमेर 1 जुलाई ( ) जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कॉन्फ्रेंस हाल नंबर दो में पूर्व आर टी डी सी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के सानिध्य में विश्व सोशल मीडिया दिवस मनाया गया। सोशल मीडिया दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर के कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल हुए और सोशल मीडिया की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व ओबीसी आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा, विधानसभा के मुख्य सचेतक रफीक खान व पूर्व वंशावली बोर्ड अध्यक्ष रामसिंह राव शामिल हुए और उन्होंने संबोधित कर सभी को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।
अतिथिगण ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों को सोशल मीडिया दिवस की बधाई देते हुए हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि जनमत निर्माण और संगठन की मजबूती का प्रभावी मंच बन चुका है। सोशल मीडिया दिवस पर इस संगठन को डिजिटल रूप से और ज्यादा सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ऑनलाइन उपस्थिति को नई ऊंचाई देने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज अपनी सबकी जरूरत है और निर्भर है। सोशल मीडिया पर अच्छाई और बुराई दोनों को सही तरीके अध्ययन कर व देख कर शेयर करे और अपनी बात को प्रमाणिकता व तथ्य के साथ उठाए। साथ ही सभी को सोशल मीडिया की तकनीकी बारीकियां बताई और यूज करने के तरीके बताए।
सोशल मीडिया दिवस के मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी के मुद्दों, पार्टी की विचारधारा व कांग्रेस नेताओं की पोस्ट को शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से यूज करने के तरीके बताए गए।
कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट, पत्रकार व कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और सोशल मीडिया का सही व उचित तरीके से उपयोग किए जाने पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में सोशल मीडिया से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया अब सिर्फ एक तकनीकी मंच नहीं है । यह विचारों की क्रांति, जानकारी का महासागर और लोकतंत्र की नई आवाज़ बन चुका है । हम इस सोशल मीडिया की ताकत को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के मनीष आचार्य ने सोशल मीडिया की तकनीकी जानकारी दी। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर तथ्यात्मक व विश्वसनीयता के साथ सोशल मीडिया का यूज करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अजमेर से पार्षद नोरत गुर्जर, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष तौफीक खान, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, सुमित मित्तल, आरिफ खान, हरकेश जगरवाल व चिरंजीव सिंह राठौड़ आदि शामिल हुए।
अजमेर से इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सुपुत्र व आर सी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत, आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम आयोजक धर्मेंद्र राठौड़, विधानसभा मुख्य सचेतक रफीक खान, ओ बी सी आयोग के पूर्व अध्यक्ष पवन गोदारा, वंशावली बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह राव से मुलाकात कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488