अजमेर, 01 जुलाई।
“डॉक्टर के शब्दों में केवल सलाह नहीं होती, एक परिवार की राहत छिपी होती है।”
इन्हीं भावनाओं के साथ अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर लॉयन्स क्लब अजमेर द्वारा मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों का भावपूर्ण सम्मान किया गया।
मित्तल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित इस समारोह में लॉयन्स क्लब अजमेर के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने कहा कि डॉक्टर न केवल चिकित्सा देते हैं, बल्कि आशा, सहारा और संवेदना से रोगी और उसके परिवार को संबल प्रदान करते हैं। आज के दौर में एक संवेदनशील डॉक्टर की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। डॉक्टर भले ही ईश्वर न हों, परंतु पीड़ित मानवता के लिए वे धरती पर ईश्वर के ही समान हैं।
क्लब के सचिव मनीष शर्मा और लॉयन्स सीए अंजुल जैन ने डॉक्टरों के सेवाभाव, त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समाज सदा उनका ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों का तिलकार्चन कर, मोतियों की माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ पी. प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह का आगाज किया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल थे:
डॉ दिलीप मित्तल, डॉ पी. प्रसाद, डॉ जवाहर गार्गिया, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ एस.पी. जिंदल, डॉ अंजू तोषनीवाल, डॉ रोमेश गौतम, डॉ संतोष कुमार धाकड़, डॉ बृजेश माथुर, डॉ एल.एन. झामरिया, डॉ महेश गुप्ता, डॉ प्रतीक कोठारी, डॉ स्मिता चपलोत, डॉ नीतीश काबरा, डॉ प्रमोद दाधीच, डॉ गौरव सक्सेना, डॉ शिल्पा सक्सेना, डॉ डिंपल राजपुरोहित, डॉ हिमीशा नाग, डॉ अभिरूप चटर्जी, और लॉयन्स डॉ पी सी टांक सहित अन्य अनेक लॉयन साथी चिकित्सकगणों का सम्मान किया गया।
सीए दिवस के अवसर पर सीए मनोज मित्तल (निदेशक, मित्तल हॉस्पिटल), सीईओ सीए एस.के. जैन, सीए श्याम सोमानी, सीए विजय रांका, सीए अनिल पाटनी, सीए अदित गर्ग व सीए शुभम गोयल का भी अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन मित्तल हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनसंपर्क प्रबंधक श्री संतोष कुमार गुप्ता ने किया। समारोह के अंत में डॉ पी.सी. टाक ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब अजमेर के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।