नसीराबाद । राजकीय चिकित्सालय, नसीराबाद में रोटरी क्लब व एचडीएफसी बैंक नसीराबाद के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रोटेरियन विजय मेहरा ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष झंवर के नेतृत्व मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की टीम ने आकर रक्त संग्रह का काम किया। शिविर में 109 पुरुष एवं महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया । जांच के पश्चात 97 पुरुष एवं महिलाओं द्बारा रक्तदान किया गया। जिसमें 97 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य मे रोटरी क्लब द्वारा राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर विनय कपूर सहित अन्य सभी डॉक्टर्स को दुपट्टा ओढ़ा कर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया एवं साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट डे के उपलक्ष में रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा शहर के विभिन्न चार्टर्ड एकाउंटेंट का भी सम्मान किया गया। इसी प्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ नसीराबाद के सभी मीडिया कर्मी, पत्रकार बंधुओ का भी इस कार्यक्रम में दुपट्टा औढ़ा कर स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर डॉ निशा शेखावत ने भी शिरकत की और उन्होंने रोटरी क्लब नसीराबाद के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। रोटरी क्लब द्वारा राजकीय अस्पताल में बने नए शेड में 11 पंखे मरीजों की सुविधा हेतु लगाने की स्वीकृति भी प्रदान क़ी। रोटरी क्लब अपने खर्चे पर 11 पंख लगाकर राजकीय सामान्य अस्पताल को भेंट करेगा। इस कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर नंदकिशोर मित्तल, प्रेसिडेंट मनीष झंवर, सेक्रेटरी हेमंत जैन, अमित तापड़िया, द्वारका प्रसाद अग्रवाल , अरुण अजमेरा , सुनील गोयल , राजेश गोयल, आशीष गोयल , ध्रुव गोयल, जीतेश अग्रवाल, भारत अग्रवाल, भीकम जैन , भागचंद झंवर , मुकेश मित्तल , विजय अजमेरा और अन्य सभी रोटरी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मनीष झंवर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।