**डेयरी उपलब्धि व विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कल से
अजमेर (वि.) Iअजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी 4 व 5 जुलाई को उज्जैन मध्य प्रदेश में आयोजित डेयरी विकास: उपलब्धियां एवं चुनौतियां विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन फार्मर सेशन में अपना उद्बोधन देंगे lचौधरी संगोष्ठी के प्रथम तकनीकी सत्र के अंतर्गत किसानों पर केंद्रित पशुपालन स्मार्ट डेयरी व सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखेंगेl डेयरी के विकास को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाना चाहिए तथा इसमें सरकार को किस प्रकार की ठोस नीतियां क्रियान्वित की जानी चाहिएl इस पर अपने विचार व्यक्त करेंगेl इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इंडियन डेयरी एसोसिएशन (वेस्ट जोन) व विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगाl उद्घाटन सत्र 4 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगाl उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव होंगे तथा मुख्य वक्ता इंडियन डेयरी एसोसिएशन वेस्ट जोन मुंबई के अध्यक्ष डॉ. जे.बी.प्रजापत होंगेl इस सत्र में उज्जैन संभाग के संभागीय आयुक्त संजय गुप्ता, दाउ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग छत्तीसगढ़ के कुलपति डॉ. आर आर बी सिंह , डेयरी एवं पशुपालन मंत्री लखन पटेल, तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगेl विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज उद्घाटन सत्र में स्वागत उदबोधन प्रस्तुत करेंगेl उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे lराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 5 जुलाई को होगाl