आज दिनांक 02 जुलाई – नगर निगम पार्षद नीतू मिश्रा द्वारा वार्ड 41 में निरन्तर सीवरेज कार्य की लापरवाही से उत्पन्न बदहाल स्थिति, मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने व निरन्तर दुर्घटना होने व उनके शीघ्र समाधान हेतु वार्ड 41 से जिला कलेक्टर कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए माननीय जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर अपना रोष प्रकट किया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया कि वार्ड 41 की उस सच्चाई को उजागर करता है जिससे रोज हमारे नागरिक भुगत रहे है और उक्त मुख्य मार्ग से गुजरने वाले 7-8 वार्डों के नागरिक भी निरन्तर भुगत रहे है तथा सीवरेज कार्य से होने वाली परेशानी को भी निरन्तर नागरिक भुगत रहे है। प्रशासन द्वारा उक्त तथ्य को निरन्तर नजर अन्दाज किया जा रहा है। पिछले लगभग 1.5 वर्षों से चल रहे सीवरेज कार्य से वार्ड के आम जनता का जीना दुष्वार कर दिया है, सड़के कई महिनों से टूटी पड़ी ह,ै चारों और कीचड़ व मलबा भी फैला है, गलियों मे जल भराव की स्थिति बन गई है और आमजन की जिन्दगी नरकीय हो गई है।
ज्ञापन मे बताय किया गया संगम विहार गली न 02 के पिछे से लगभग 01 वर्ष से सड़क आधी खुदी पड़ी है और उस आधि सड़क मे छोटे-छोटे गड्डे हो रखे है व चौड़ी गली लगभग 7 महिनों से खुदी पड़ी है, राजीव गांधी कॉलोनी के दोनो चौराहे सीवरेज के बाद उबड़ खाबड़ हो गये है और उन पर फेरोकवर भी नहीं लगे हुए है और उक्त चौराहे पर चलना भी दुष्वार है, कई जगह से नालियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, संगम विहार गली न. 03 को भी पूरा खोद दिया गया है तथा सांखला की चक्की और इन्द्रापुरी कॉलोनी व कृष्णा कालोनी की सड़क खुदी पड़ी है जिसकी कोई देख-रेख नहीं है। सीवरेज मे कार्य करने वालों के पास पूरे कर्मचारी भी नहीं है, नालियों पर फण्टे लगा कर काम भी नहीं करते, पानी की पाईप लाईन जो टूट जाती है उनके पास एकमात्र प्लम्बर होने के कारण पानी की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जाती है।
ज्ञापन में वार्ड न. 41 का मुख्य मार्ग जिस पर निरन्तर 7 से 8 वार्डों के नागरिक प्रतिदिन आवागमन करते है उक्त मार्ग की सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है आये दिने दुर्घटनाये आम बात हो गई, उक्त मार्ग पर बुजुर्गों, बच्चों, माता-बहनों व युवाओं का पैदल चलना तो दूर गाडी पर चलना भी दुष्वार हो गया है। रीड की हड्डी मे दर्द तो आम बात हो चुकी है। अब जबकि मानसून का आवागमन निकट है तो यह स्थिति और भयानक और दयनीय होने वाली है जबकि सरकार के प्रमुख कार्यों मे बारिश से पूर्व समस्त क्षतिग्रस्त मार्गों का पेचवर्क अथवा पूर्ण मार्ग को बनाने का विशेष कार्य भी सरकार की योजना मे शामिल है। परन्तु सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यों की भी अनदेखी की जा रही है।
ज्ञापन मे यह मांग की गई कि मुख्य मार्ग का तत्काल प्रभाव से पेचवर्क किया जाये अथवा पूर्ण मार्ग बनाया जाये। सीवरेज के कर्मचारियों से सीवरेज कार्य से होने वाले मलबा, कीचड़, गन्दगी की तत्काल सफाई की जाये, सीवरेज के अव्यवस्थित कार्य से क्षेत्र की पाईपलाईन बिजली और अन्य सुविधा भी प्रभावित निरन्तर हो रही है उन्हें भी समय रहते सुचारू किया जाये, ठेकेदार को पाबन्द किया जाये कि विकास कार्य जरूर करे परन्तु आम जनता के हितों और उनको होने वाले कष्टों को ध्यान में रख करे।
ज्ञापन में माननीय जिला कलेक्टर महोदय से यह निवेदन किया गया है उक्त गम्भीर समस्या जिससे प्रतिदिन जिससे आम जनता लगातार त्रस्त हो रही है उस मुख्य मार्ग को तत्काल प्रभाव से पेचवर्क कराने के आदेष प्रदान करे अथवा पूर्ण मार्ग को बारिश पूर्व नया बनाने व सीवरेज के कार्यों मे जो लापरवाही हो रही है और उसे दूर करने तथा उसे गतिशीलता प्रदान करने के आदेष प्रदान करे जससे आम जनता को राहत प्रदान हो सके।
भवदीया
(नीतू मिश्रा)
पार्षद वार्ड 41
मो. 9828051444
