अजमेर ,दिनांक 3 जुलाई 2025,राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियवास द्वारा गोल्डन जुबली ईयर 2024-25 के उपलक्ष में माया मन्दिर सिनेमा मे 215 दिव्यांग बच्चोें ने देखी “सितारे जमीन पर” मूवी ।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की सिनेमा प्रबंधन से गौतम सिंह ने दिव्यांग बच्चों का स्वागत कर उत्साह बढाया ।
समाज में दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोडने ओर प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस भ्रमण का आयोजन किया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने लिफ्ट का उपयोग करना, टिकट खरीदना, केन्टीन से खरीदारी करना, टॅायलेट यूज करना साईन बोर्ड पहचानना आदि सीखा ओर मूवी में दिव्यांग बच्चों के क्रियाकलापों को खेल की तैयारी के माध्याम से दिखाया गया । जिससे बच्चों के अभिभावकों ओर विशेष शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास की जानकरी मिली हम सभी को दिव्यांग जन की भावनाओं को समझना चाहिए ये अजमेर में पहला अवसर हैं । जिसमें इतनी बडी संख्या में दिव्यांग बच्चों ने डाउन सिड्रोम पर आधारित प्रेरक फिल्म देखी ।
क्षमा आर कौशिक ने सिनेमा प्रबंधन का सहयोग के लिए अभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया । समापन में कमल कुवेरा, कमलेश कुवेरा, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा ने दिव्यांग बच्चों को फ्रूटी वितरण कर मानव सेवा कार्य किया ओर सिनेमा प्रबंधन टीम ने बच्चों को अल्पाहार करवाया ।
समाज में दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने ओर प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस कार्यक्रम में सेन्टर फोर एक्सीलेंस एण्ड थैरेपी सेन्टर पंचशील, मीनू स्कूल चाचियावास, उम्मीद डेकेयर पुष्कर, समुदाय आधारित कार्यक्रम अजमेर पुष्कर 215 बच्चों व अभिभावको ओर दिव्यांग बच्चों के साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी ।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
98929140992