अजमेर की दुर्दशा के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार

विधायक वासुदेव देवनानी नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा — रलावता 
अजमेर !  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता ने अजमेर शहर की दुर्दशा के लिए भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदार  बताते हुए अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी से  नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है ।
 कांग्रेसी नेता रलावता ने आज प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधी केवल आम जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा मानसून से निपटने की सभी तैयारियों की बुधवार को 40 मिनट आई बरसात ने पोल खोल दी ।
 रलावता ने बताया कि राजस्थान बजट 2024 25 में अजमेर शहर  में बरसात के पानी की सुचारू निकासी की व्यवस्था के लिए 44 करोड रुपए की घोषणा की थी ! 16 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक बजट घोषणा का  क्रियांवन नहीं किया गया है । जिसका खामियाजा अजमेर की जनता को भुगतना पड़ रहा है । भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान सरकार का चाल चरित्र और चेहरा अजमेर वासियो के सामने उजागर हो गया है।
 उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक वासुदेव देवनानी का 22 साल का कार्यकाल में अजमेर की जनता बेहाल है ।अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर की जनता को गुमराह करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं  निर्देश देते है फोटो खिंचवाते हैं और अखबार में खबर छपा देते हैं । धरातल पर कोई काम नहीं होता है ।
कांग्रेसी नेता रलावता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि भजन लाल सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जितने कार्य हुए है उतने कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में नही हुए !
उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर तंज करते हुए कहा कि अजमेर जिले के लिए राजस्थान सरकार के बजट 2024-25 में की गई घोषणाओं में से 80% घोषणाओं पर क्रियान्वयन नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं।
 अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता कांग्रेस ओ बी सी विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार गर्ग डॉ संजय पुरोहित मुकेश सिह राठौड अहमद हुसैन ने भी बुधवार को बरसात से हुई तबाही जनहानि एवं रामसेतु  सड़क पर खढ्ढे होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अजमेर शहर की दुर्दशा पर भाजपा की राजस्थान सरकार को दोषी ठहराया है !
महेन्द्र सिह रलावता
9414497073

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!