अजमेर, 3 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत फिजिकल एजुकेशन विषय के अभ्यर्थियों हेतु प्रश्न-पत्र प्रथम तथा प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा आयोजित की गई। इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के अंतर्गत 24 विभिन्न विषयों की परीक्षा का भी आयोजन आयोग द्वारा किया गया।
प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 अन्तर्गत प्रातः 10 से 12 बजे तक प्रश्न-पत्र प्रथम सामान्य ज्ञान तथा 2.30 से 4.30 बजे तक प्रश्न-पत्र द्वितीय फिजिकल ऐजुकेशन की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत क्रमशः 50.18 तथा 50.06 रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 अन्तर्गत प्रातः 10 से 12.30 बजे तक 15 विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का औसत उपस्थिति प्रतिशत 58.49 रहा। दोपहर 3 से 5.30 बजे तक आयोजित 9 विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का औसत उपस्थिति प्रतिशत 67.88 रहा।