*_बिना योग्यता विभिन्न विषयों में मल्टीपल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विथड्रॉ का अवसर_*
अजमेर, 3 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत बिना वांछित योग्यता के विभिन्न विषयों में मल्टीपल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी 7 से 11 जुलाई 2025 तक अपने ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ कर सकेंगे। संदिग्ध पात्रता वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षांतर्गत प्राप्त हुए ऑनलाइन आवेदन-पत्रों की जांच में यह पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों हेतु मल्टीपल आवेदन किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने विज्ञापनानुसार संबंधित (आवेदित) विषय की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता धारित नहीं करने तथा स्नातक में संबंधित विषय के स्थान पर अन्य विषय में आवेदन किया है, जो कि पूर्णतया नियम विरूद्ध एवं दण्डनीय है।
इस संबंध में प्रेस नोट दिनांक 27 एवं 30 जून 2025 के क्रम में उक्त परीक्षा हेतु जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसार अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन करने तथा संबंधित विषयों के पदों हेतु बिना योग्यता आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विथड्रॉ करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
संदिग्ध पात्रता वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि वे उक्त अवधि में अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वयं विथड्रॉ कर लेवें। असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा अर्हता नहीं होने पर भी उसे विथड्रॉ नहीं किया जाना भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दण्डनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी को कालान्तर में काउंसलिंग/पात्रता जांच के दौरान अपात्र पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए डिबार तथा उक्त परीक्षा में अपात्र कर दिया जावेगा।