जिला कलक्टर ने अंत्योदय शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर, 3 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में गुरुवार को अंत्योदय शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुसार शिविरों में कार्य करने एवं अधिकतम लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक शिविरों के माध्यम से पहुंचाई जानी चाहिए। इससे पात्र लाभार्थी जागरूक होकर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में जर्जर कक्षा कक्षों एवं शौचालयों की मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसरों में स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, फर्नीचर, बोर्ड आदि समुचित संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। नामांकन वृद्धि के लिए भी प्रयास करने के निर्देश दिए।

श्री लोकबंधु ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए सत्यापन की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जाए तथा 9 जुलाई तक निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। मृत अथवा प्रवासी व्यक्तियों के नामों को हटाकर सूची को अद्यतन करने के भी निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने टीबी स्क्रीनिंग में तीव्रता लाकर निक्षय पोर्टल पर रोगियों की जानकारी अपलोड कर समय पर उपचार प्रारंभ करने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग से पशुओं की स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं टीकाकरण की प्रगति रबढ़ाने को निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा नगरीय निकायों को पेंशन सत्यापन पूर्ण कर मृत एवं प्रवासी व्यक्तियों के नाम सूची से हटाकर अद्यतन सूची तैयार करने को कहा।

जिला कलक्टर ने कहा कि अंत्योदय शिविरों में सैचुरेशन स्तर तक कार्य किया जाना आवश्यक है। पूर्व से लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए प्री-सर्वे के अनुसार चिन्हित लाभार्थियों को शिविर में लाभान्वित किया जाए। साथ ही लाभार्थियों की सूची अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी एवं रास्तों से जुड़े मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों को शीघ्र लाभ दिया जाए। आपसी सहमति से बंटवारे के प्रकरणों का समाधान समझाइश के माध्यम से किया जाए। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वन विभाग को पौधारोपण के लिए पौधे वितरण तथा उनके रोपण किया जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों का सर्वे, बैंक खाता सत्यापन एवं विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वामित्व योजना में पट्टा वितरण का अभियान रूप में वर्ष भर चलाने के लिए कहा। कृषि विभाग को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने एवं मृदा नमूना संकलन की संख्या बढ़ाने को निर्देशित किया।

उन्होंने विद्युत विभाग को मानसून को दृष्टिगत रखते हुए झूलते तारों, क्षतिग्रस्त खंभों तथा तारों के समीप स्थित पेड़ों की छंटाई शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पानी की टंकियों की सफाई, पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत, अंतिम छोर तक जलदाब की स्थिति सुधारने, एवं पाइपलाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा आर्थिक समावेशन के लिए अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जनधन खातों का शत प्रतिशत कवरेज किया जाएगा। इसके लिए बैंक कार्मिकों के साथ समन्वय कर जनजागरूकता लाई जाए। इससे अधिकाधिक व्यक्तियों को पीएम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। विशेषकर असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह योजनाएं अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए निष्ठा एवं गंभीरता से कार्य करें तथा शिविरों की सफलता सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, समय पर दवा वितरण, जांच एवं त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। नगर निगम एवं नगरीय निकायों को जलभराव वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव, फॉगिंग, नालियों की सफाई, और ठहरे पानी की निकासी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे बीमारियों के कारक मच्छरों के पनपने की संभावना को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से सजगता और तत्परता से कार्य करें।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी एवं श्रीमती वंदना खोरवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-1

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत पंचायत समिति पीसांगन के ग्राम पंचायत केशरपुरा में आयोजित शिविर में श्री तारानाथ पुत्र मोतीनाथ जाति कालबेलियाँ निवासी मेवाडियाँ प्रभारी से अपने घर के पट्टे की मांग की। तत्काल ही शिविर में पीसांगन तहसीलदार श्री भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन श्री सोहनलाल डारा व ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती सावित्री देवी द्वारा श्री तारानाथ पुत्र मोतीनाथ को अपने घर का पट्टा दिया गया। प्रार्थी द्वारा अपने घर का पट्टा पाकर चेहरा खिल उठा एवं राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित में शिविर में हो रहे कार्य व योजना की सराहना की।

 पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-2

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत आयोजित शिविर में राजस्व ग्राम करनोस एवं किशनपुरा में मोहन पुत्र हीरा निवासी शिवपुरा का पिछले 7 वर्ष से पडोसी खातेदारों के साथ सीमा का विवाद चल रहा था। इस क्रम में न्यायालय श्री उपखण्ड अधिकारी पीसांगन के प्रकरण एवं कार्यालय तहसीलदार (भू.अ.) पीसांगन की पालना में गिरदावर करनोस, पटवारी करनोस व पटवारी धुवाडिया के साथ मौके पर पहुंच कर खसरा संख्या 388/1356, 655/1417, 539/1519 व 490/1533 का सीमाज्ञान कर मौके पर पत्थर गढी करवाई गई। प्रार्थी मोहन पुत्र हीरा जाति रावत द्वारा पिछले 7 साल से चल रहे विवाद खत्म होने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-3

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत पंचायत समिति अरांई के ग्राम पंचायत देवपुरी में आयोजित शिविर में ग्राम अलमास, पटवार मंडल चौसला के आराजी खसरा नम्बर 101 व 102 कुल रकबा 0.3155 हैक्टेयर के वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने के लिए प्रार्थी शंकर पुत्र रतना, सुवा पुत्र रतना भील ने तहसीलदार अरांई के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इसका पटवारी हल्का बंटवारा प्रस्ताव मौके पर ही तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर तहसीलदार अरांई द्वारा तुरंत आदेश प्रदान कर प्रार्थी खातेदार को राहत प्रदान की गई। इससे प्रार्थी को शिविर में वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने में राहत मिली। शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़, भू. अभिलेख निरीक्षक, संबंधित पटवारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-4

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत पंचायत समिति अरांई के ग्राम पंचायत देवपुरी में आयोजित शिविर में ग्राम चौसला के रिद्धकरण पुत्र छीतर जाट, रणजीत पुत्र छीतर जाट, बिशन पुत्र छीतर जाट, काना पुत्र हीरा बागरिया हेमराज पुत्र काना बागरिया ने ग्राम पंचायत में पट्टे के लिए आवेदन किया। सभी व्यक्तियों के पास मकान का पट्टा नहीं था। इस कारण से इन्हें बैंक से लोन लेने में भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। ये अपने मकान में पिछले 40-50 वर्षो से रह रहे थे परन्तु इनके पास भू-स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नहीं थे। शिविर में इन्हें पट्टे बनाकर दिए गए। इससे प्रार्थीयों ने शिविर प्रभारी तथा पंचायती राज विभाग का आभार प्रकट किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़, सबंधित ग्राम सेवक व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-5

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत न्यारा में आयोजित शिविर में प्रार्थी को बैंक से ऋण लेने के लिए पट्टे की बहुत आवश्यकता थी। परिवादी की प्रार्थना पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने वर्षो पुराने आवासीय मकान का पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-6

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत अटल सेवा केन्द्र अमरपुरा में आयोजित शिविर में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में ग्राम परासौली निवासी सायरी, मुकेश एवं छोटी देवी को स्वामित्व कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया गया। सभी लाभार्थियों ने स्वामित्व कार्ड प्राप्त कर शिविर प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं खुशी जाहिर की। जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-7

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुरा में आयोजित हुए शिविर में प्रार्थीगण ब्रदीलाल पुत्र छीतर, बीरमराम पुत्र छीतर एवं भंवरलाल पुत्र छीतर जाति रेगर निवासी अमरपुरा वास्ते सहमति बंटवारा शिविर स्थल पर उपस्थित हुए। प्रार्थीगण द्वारा वास्ते बंटवारा आवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किया गया। प्रार्थीगण की ग्राम अमरपुरा पटवार हल्का अमरपुरा स्थित खातेदारी भूमि खसरा नम्बर 12 कुल रकबा 1.9011 हैक्टयर के बंटवारे के लिए दस्तावेज एवं सहमति बाबत प्रस्तुत शपथ पत्र की जांच करने उपरान्त जमाबंदी में अंकित हिस्से अनुसार मौके पर बंटवारा किया गया। प्रार्थीगण द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थीगण काफी समय से अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करवाने बाबत प्रयासरत थे एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से प्रार्थीगणों को तुरंत राहत मिली जिससे प्रार्थीगणों द्वारा प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-8

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सबंल पखवाडें में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में अटल सेवा केन्द्र करकेडी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्राम करकेडी निवासी मंजू देवी ने निवेदन किया कि मुझ प्रार्थी को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि हम सभी इसके पात्र है। शिविर प्रभारी द्वारा रसद विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए मंजू देवी का खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ई-केवाईसी करवाते हुए खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित किया गया। लाभार्थी श्रीमती मंजू देवी ने खुश होकर जल संसाधन मंत्री, उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-9

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सबंल पखवाडें में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में अटल सेवा केन्द्र करकेडी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्राम करकेडी निवासी रामा पिता गोर्वधन निवासी ग्राम करकेडी ने निवेदन किया कि मुझ प्रार्थी का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है ना ही किसी प्रकार के कोई और दस्तावेज है इस कारण से मुझ प्रार्थी को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर शिविर प्रभारी ने संज्ञान लेते हुए प्रार्थी का मौके पर जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया। लाभार्थी ने खुश होकर जल संसाधन मंत्री, उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!