रामसेतु ब्रिज सड़क धसने की घटना पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

वासुदेव देवनानी

अजमेर, 3 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रामसेतु ब्रिज की एक भुजा की सड़क के हिस्से के धसने की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु को घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के निर्देश दिए। श्री देवनानी ने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर निर्धारित अवधि में जांच रिपोर्ट सौंपने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए है।

     विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी को गुरूवार को घटना की जानकारी ली। तत्काल जयपुर से दूरभाष पर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु से बात कर विस्तृत जानकारी ली और पूर मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित समय अवधि में जांच रिपोर्ट पूरी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ब्रिज के निर्माण की गुणवता पर उठ रहे सवालों को भी जांच कमेटी ध्यान में रखते हुए अपनी पड़ताल करे। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसलिए किया गया था कि शहर के बढ़ते यातायात दबाव को कम करना और साथ ही एक सुगम और सुलभ यात्रा मार्ग उपलब्ध करवाना। आमजन की सुरक्षा स्र्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह का समझौता या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!