कला अंकुर की अंतर्विद्यालय एवं खुला वर्ग नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि-2025

अजमेर 05 जुलाई। नगर की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतर्विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि-2025 आयोजित की जाएगी । इस प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण व निर्णायक चरण 19 जुलाई व 26 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। नृत्यांजलि-2025 के संयोजकगण मृदुला मित्तल व राजीव शर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में एकल तथा समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, इस वर्ग में वे प्रतियोगी भाग ले सकते हैं जिन्होने स्कूली षिक्षा पूर्ण कर ली हो व जिनकी आयु अठारह वर्ष से चालीस वर्ष तक हो । प्रतियोगिता में विजेताओं को उपाधियां, प्रमाण-पत्र तथा आकर्षक पुरस्कार दिए जांएगे।
अध्यक्ष अनिता बाल्दी ने बताया कि ‘नृत्यांजलि‘ में अजमेर के अनेक विद्यालयों के, करीब 200 सौ छात्राएं भाग लेती रही हैं ।  ‘नृत्यांजलि‘ के पिछले वर्षों में अनेक प्रतिभावान विजेताओं ने राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं, तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभावान कलाकारों को कला अंकुर के मुख्य कार्यक्रमों में मंच प्रदान किया जाता है ।
राजीव शर्मा
संयोजक
9468929307

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!