पंडित उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-1

रूपाराम और निर्मल का आपसी सहमति से हुआ बंटवारा

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत भदूण में आयोजित हुए शिविर में प्रार्थीगण रूपाराम गवांरिया, निवासी बकरवालिया व निर्मल बराडिया, निवासी भदूण वास्ते सहमति बंटवारा शिविर स्थल पर उपस्थित हुए। प्रार्थीगण द्वारा वास्ते बंटवारा आवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किया गया। प्रार्थीगण की ग्राम भदूण पटवार हल्का अमरपुरा स्थित खातेदारी भूमि खसरा नम्बर 111 कुल रकबा 2.3380 हैक्टयर के बंटवारे के लिए दस्तावेज एवं सहमति बाबत प्रस्तुत शपथ पत्र की जांच करने उपरान्त जमाबंदी में अंकित हिस्से अनुसार मौके पर बंटवारा किया गया। प्रार्थीगण द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थीगण काफी समय से अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करवाने बाबत प्रयासरत थे एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से प्रार्थीगणों को तुरंत राहत मिली। इससे प्रार्थीगणों द्वारा प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

सफलता की कहानी-2

आपसी सहमति से हुआ बंटवारा

नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

     पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत खोरी पर आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी पुष्कर की मौजूदगी में राजस्व ग्राम खोरी निवासी श्री ओमप्रकाश, श्री नौरत राम, श्री बीरम, श्री रामदेव पुत्र श्री गण श्यामा राम जाति जाट का कृषि भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा आवेदन प्रस्तुत करने पर कैम्प में ही बंटवारा किया गया।

     इसी प्रकार शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोरी में 8 नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया। नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं पुस्तकें प्राप्त कर उत्साहित नजर आए। साथ ही लाभार्थियों द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा की सराहना की गई व राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया गया।

सफलता की कहानी-3

कृषि भूमि का वर्षों से लम्बित विभाजन मौके पर ही निस्तारण करते हुए बंटवारा किया

     पंडित उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत ढ़ाल में आयोजित शिविर में ग्राम ढ़ाल के श्री कालू, श्री प्रधान, श्री घीसू, श्री हरलाल, श्री गोपाल पुत्रगण जूंजा गुर्जर के कृषि भूमि खेत का बंटवारा करवाने के लिए आपस में सहमत नहीं थे। इन्हें समझाइश करवाकर वर्षों से लम्बित विभाजन शिविर में करवाकर काश्तकारों को राहत दी। इनके 6 बीघा रकबा जिसके 2 छोटे बडे़ खेतों के टुकडे़ थे। इनका शिविर में मौके पर ही निस्तारण करते हुए बंटवारा किया गया। वषों बाद सभी काश्तकारों के चेहरे पर मुस्कान आई। सभी खुश होकर शिविर में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया और खुशी से विदा हुए।

सफलता की कहानी-4

शांति को अपने 52 वर्षों पुराने आवासीय मकान का पट्टा शिविर में प्रदान किया

     पंडित उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत भवानीखेड़ा में आयोजित शिविर में परिवादी शांति पत्नी मेवा सिंह निवासी भवानीखेड़ा की प्रार्थना पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने 52 वर्षों पुराने आवासीय मकान का पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।

सफलता की कहानी-5

कृषक लाडा देवी को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से किया लाभान्वित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लाम्बा में आयोजित शिविर में ग्राम लाम्बा के कृषक श्रीमती लाडा देवी पत्नी श्री नाथू को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराकर लाभान्वित किया गया।

     कृषक के खेत की क्षारीय मृदा होने के कारण अच्छी उपज प्राप्त करना कठिन हो गया। इस संदर्भ में कृषक ने कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी श्री ज्ञानचन्द जैन व कृषि पर्यवेक्षक श्री राकेश गुर्जर से संपर्क किया। कृषि अधिकारियों द्वारा कृषक को जैविक खेती का महत्व व इसकी उपयोगिता के बारे में बताया कि यह दलहनी फसल होने के कारण वायुमण्डल में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करती है। इसका पीएच मान 4 होने के कारण क्षारीय मृदा को न्यूट्रल करती है। कृषक को विभागीय अनुदान से देवां-डीएच-01 किस्म का मिनीकिट-02 क्षेत्र में बुवाई करने के लिए निःशुल्क प्रदान किया गया। फसल को फूल आने से पूर्व खेत में मिट्टी पलटने वाले हल से मिलाकर डीकम्पोजिशन के लिए रखकर अग्रिम रबी की फसल की बुवाई कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है। अतः किसान बेकार बंजड भूमि का सुधार कर खेती के लिए अनुकूल हो जाती है।

शिविर प्रभारी ने उपस्थित अन्य सभी किसानों को भी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए ढेंचा खेती को हरि खाद के रूप में लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

सफलता की कहानी-6

वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करते हुए खातेदारों को दी राहत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लाम्बा में आयोजित शिविर में पटवार मंडल लाम्बा के आराजी खसरा नम्बर 1331 रकबा 0.1133 हैक्टेयर के वर्षों से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने के लिए प्रार्थी दामोदर पुत्र श्रवण लाल, विश्राम पुत्र कानाराम ने तहसीलदार अरांई के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी हल्का द्वारा मौके पर ही बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तहसीलदार अरांई द्वारा तुरंत आदेश प्रदान कर प्रार्थी खातेदार को राहत प्रदान की गई। इससे प्रार्थी को शिविर में वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन करवाने में राहत मिली।

शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मातहसीलदार श्री हरिरामप्रशासक श्री कानारामनायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़भू. अभिलेख निरीक्षकपटवारी श्री गोविंद नारायण शर्मारामकुमार रेगर व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!