नसीराबाद । रोटरी क्लब नसीराबाद की वर्ष 2025–26 की कार्यकारिणी का भव्य इंस्टॉलेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार देर शाम कम्युनिटी हॉल, गांधी चौक में आयोजित हुआ। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष मनीष झंवर और उनकी नई टीम ने औपचारिक रूप पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल से पदभार ग्रहण किया।
विशेष अतिथि के रूप में वर्तमान रोटरी गवर्नर निशा शेखावत ने कार्यक्रम में शिरकत की और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। समारोह में कई पूर्व रोटरी गवर्नर भी शामिल हुए और क्लब की गतिविधियों की सराहना की।
पूर्व गवर्नरों में डॉ. शशांक राठौड़, क्रांति मेहता, हरीश गौर, राजेश चुरा, अनिल माहेश्वरी और डीजी इलेक्ट बृज मोहन अग्रवाल राहुल श्री वास्तव और अन्य रोटरी क्लब से आए रोटेरियन भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब के सामाजिक योगदान को सराहा और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के रोटेरियन संजय बैपटिस्ट द्वारा किया गया। शाम 8 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह के पश्चात आयोजित डिनर में सभी क्लब सदस्य, अतिथि और आमंत्रित पत्रकार उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष मनीष झंवर औरसेक्रेटरी हेमंत जैनने कहा कि नई टीम समाज सेवा को समर्पित भाव से आगे बढ़ेगी और शहर में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देगी।