कृषि में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, एक जुलाई से आवेदन शुरू

राज किसान साथी पोर्टल पर होगा ऑनलाईन आवेदन

     कृषि विभाग राज्य योजना में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर एक जुलाई से 31 जनवरी 2026 तक आवेदन होंगे।

     संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद श्री संजय तनेजा ने बताया कि कृषि विषय लेकर सीनियर सैकण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं कोे 15 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा के लिए देय है। इसी प्रकार कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 25 हजार रूपये राशि प्रतिवर्ष तथा कृषि विषय में पीएचडी में अध्ययनरत छात्राओं को 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष देय है।

     योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 जनवरी 2026 है, अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पोर्टल पर छात्राओं को अपनी पिछली कक्षा की अंक तालिका एवं राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। छात्राओं द्वारा कक्षा में अध्ययन का सही वर्ष ही अंकन किया जाए। छात्रा जिस कक्षा में अध्ययन कर रही है उसके लिए संस्था की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाना है।

संस्था प्रधान को देना होगा ऑनलाइन प्रमाण पत्र

     राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद स्कूल व महाविद्यालय को छात्रा के फार्म का भौतिक सत्यापन करना होगा। इसके बाद इस फार्म को संयुक्त निदेशक कृषि को भेजा जाएगा। इस बीच संस्था प्रधान को यह प्रमाण-पत्र देना होगा कि यह छात्रा किस कक्षा में अध्ययनरत है। छात्रा की ओर से इसी कक्षा में पुनः प्रवेश नहीं लिया है। साथ ही छात्रा अनुत्तीर्ण भी नहीं हुई है। इस आशय का प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से ऑनलाइन जारी करना होगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!