पुराने बस स्टैंड पर नवनिर्मित केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड का हुआ उद्घाटन एवं लोकार्पण

  किशनगढ़/अजमेर, 6 जुलाई। किस्तूरचंद घनश्याम अग्रवाल कुचामन वाले परमार्थ सेवा संस्थान के सौजन्य से पुराने बस स्टैंड पर नवनिर्मित केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड का उद्घाटन एवं लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को बस स्टैंड परिसर में आयोजित हुआ।

     समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के कार्यकाल में जनता की सुख सुविधाओं पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले समय में इलेक्टि्रक बसें भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनता की सहूलियत के लिए चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ मार्बल नगरी व औद्योगिक नगरी के नाम से दुनिया भर में अलग पहचान रखती है यहां उद्योग धंधों के साथ-साथ उद्योगपतियों का जनहित कामों से भी लगाव रहता हैं। इसी के दृष्टिगत किशनगढ़ में पुराने बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी भामाशाह घनश्याम अग्रवाल कुचामन वालों के परिवार ने ली। इस जिम्मेदारी को अग्रवाल परिवार ने निभाकर सभी के लिए उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि पुराने बस स्टैंड को शानदार तरीके से भामाशाह परिवार ने नवीन केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड बनाकर जनता की सुख सुविधा के लिए दिया है, जो ज्यादा से ज्यादा जनता की सहूलियत के काम आएगा।

     कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भामाशाह घनश्याम अग्रवाल कुचामन वालों ने किशनगढ़ की जनता को पुराने बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करवाकर एक नई सौगात दी हैं। इसके लिए मैं अग्रवाल परिवार को साधुवाद देता हूं और उम्मीद करता हूँ कि वे भविष्य में भी जनहित के कार्यों में सदैव आगे रहकर सभी को प्रेरणा देंगे। कार्यक्रम में मौजूद बानसूर विधायक श्री देवी सिंह शेखावत ने भी भामाशाह घनश्याम अग्रवाल कुचामन वालों की जनहित में करवाए गए बस स्टैंड के शानदार सौंदर्यकरण कार्य के लिए प्रशंसा की।

     कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर परिषद किशनगढ़ के सभापति श्री दिनेश सिंह राठौड़ ने कहा कि जनता के कार्य को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड की जमीन का पट्टा बनाकर रोडवेज प्रशासन को सौंपा। इसके बाद भामाशाह घनश्याम अग्रवाल कुचामन वालों के परिवार ने बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण का कार्य हाथ में लेकर इसे पूरा करवाकर आज लोकार्पण के लिए रोडवेज को सौंपा है। इसके लिए अग्रवाल परिवार बधाई का पात्र है।

     अग्रवाल समाज संस्था महामंत्री श्री प्रदीप अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भामाशाह घनश्याम अग्रवाल कुचामन वाले सामाजिक कार्यों में सदैव ही आगे रहते हैं और पुराने बस स्टैंड का उन्होंने शानदार सौंदर्यीकरण करवाकर अनुपम उदाहरण पेश किया है। श्री अग्रवाल ने जनता की तरफ से माननीय उपमुख्यमंत्री साहब से किशनगढ़ में रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक सिटी के भीतर से बसों के आने जाने की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इस पर उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज प्रशासन को इसकी तुरंत ही व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इसका सभी ने स्वागत किया व इस अवसर पर सभापति नगर परिषद दिनेश सिंह राठौड़ द्वारा नगर परिषद की तरफ से हाई मास्क लाइट लगाई जाने की भी घोषणा की गई।

     कार्यक्रम समापन पर भामाशाह श्री घनश्याम अग्रवाल कुचामन वालों ने पुराने बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए राज्य सरकार, रोडवेज प्रशासन, किशनगढ़ प्रशासन व नगर परिषद सहित सभी का सहयोग के लिए आभार जताया। इससे पूर्व अतिथियों ने बस स्टैंड परिसर में बने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए व शिलालेख पट्टिका का विधिवत रूप से अनावरण किया।

     कार्यक्रम में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, सीएम अग्रवाल, निर्मल पाटौदी, पूर्व उप प्रधान प्रकाश चंद जैन दूदू पंचायत समिति, मुख्य प्रबंधक अजमेर रोडवेज आगार महेंद्रसिंह राठौड़ गोठियाना वाले, अग्रवाल समाज संस्था अध्यक्ष कैलाशचंद अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सज्जन कुमार कानोडिया, विजय कुमार गोयल, श्री गोपाल गोयल, संतोष अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल व निधि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!